त्रिपोली 06 अगस्त (वीएनआई)लीबिया में भूमध्यसागर में शरणार्थियों से भरी एक नाव के डूब जाने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.
इटली के तटरक्षक और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ्के अनुसार नाव में सवार चार सौ लोगो को बचा लिया गया हैं, 25 शवों को अब तक निकाला जा चुका है. नाव में तक़रीबन 600 लोग सवार थे.प्राप्त जानकारी के अनुसार आयरिश नेवी की एक नाव बचाव अभियान में जुटी हुई है, कल बचाव अभियान में चार नौकाएं और तीन हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं.
शरणार्थियों के अंतरराष्ट्रीय संगठन के एक प्रवक्ता द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार लगभग 100 शरणार्थियों को समुद्र से निकाल लिया गया है.
गौरतलब है कि 2015 में भूमध्यसागर पार कर यूरोप पहुँचने की कोशिश में 2,000 से अधिक शरणार्थियों की जानें जा चुकीं हैं. इससे पूर्व 18 अप्रैल 2015 को भी लीबिया में प्रवासियों को लेकर जा रहा एक बड़ा जहाज़ बीच समुद्र में डूब गया था जिसमें सवार 700 लोंगों के मारे जाने की आशंका जताई गयी थी, दक्षिणी भूमध्यसागर में पिछले कई दशकों में हुई यह सबसे बड़ी दुर्घटना थी ।
उल्लेखनीय है कि सीरिया और लीबिया जैसे भूमध्य देशों में चल रहे संघर्ष के चलते यूरोप बचकर भागने वाले विस्थापित शरणार्थियों की बढ़ती संख्या से जूझ रहा है।