अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः राजपथ पर तैयारियाँ ज़ोर शोर से

By Shobhna Jain | Posted on 20th Jun 2015 | VNI स्पेशल
altimg
नई दिल्ली 20 जून अनुपमा जैन (वीएनआई) दिल्ली में योग दिवस की तैयारियों के मद्देनज़र राजपथ के आसपास लगभग 47 इमारतों में स्थित सभी सरकारी दफ़्तर आज दोपहर एक बजे से बंद कर दिए जाएंगे. राजपथ पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के कारण साउथ और नॉर्थ ब्लॉक के कार्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों में स्थित सभी दफ्तर कल दोपहर एक बजे से बंद रहेंगे. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, तैयारियों के मद्देनजर राजपथ और उसके आसपास स्थित 47 सरकारी भवनों में स्थित कार्यालय शनिवार को दोपहर एक बजे से रविवार 21 जून, 2015 को आयोजन समाप्त होने तक बंद रहेंगे. आदेश मे कहा गया है साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, संसद भवन, रेव भवन, परिवहन भवन, सीएसआईआर भवन, दूरदर्शन टावर और आकाशवाणी भवन, संचार भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन, राष्ट्रीय अभिलेखागार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र और श्रम शक्ति भवन कल जल्दी बंद हो जाएंगे. इनके अलावा जवाहर भवन, रेड क्रास भवन, एआईएफएसीएस, एनडीएमसी मुख्यालय, डलहौजी रोड स्थित कार्यालय, डीआरडीओ भवन, वायु भवन, मोती लाल नेहरू मार्ग स्थित कार्यालय, सेना भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, राष्ट्रीय संग्राहालय, विज्ञान भवन, विज्ञान भवन ,एनेक्स, जवाहर लाल नेहरू भवन, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और कोटा हाउस स्थित सभी कार्यालय बंद रहेंगे. आदेशानुसार, कोटा हाउस, जाम नगर हाउस, रक्षा भवन, फरीदकोट हाउस, हैदराबाद हाउस, कपूरथला हाउस, नेशनल स्टेडियम, तटरक्षक मुख्यालय, क्षेत्रीय सेना ईकाई, राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, बडऱ्ौदा हाउस, बीकानेर हाउस, बीकानेर हाउस (एनेक्स), जैसलमेर हाउस, जोधपुर हॉस्टल और प्रिंसेस पार्क हॉस्टल भी कल जल्दी बंद हो जाएंगे.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को अंतिम रूप देने को लेकर राजपथ पर शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। लोग ठीक उसी तरह से अलग अलग मुद्राएं और आसन करते दिखे जैसे उन्हें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार को करना है। गौरतलब है कि रविवार को सुबह के 7 से 7:35 बजे तक कुल 21 आसन होंगे और 35 -४० हजार लोग एक साथ इसे करते दिखेंगे। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री के अलावा योग गुरु भी नजर आएंगे ।राजपथ पर पीने के पानी के इंतजाम से लेकर टॉयलेट तक बनाए गए हैं। साथ ही फर्स्ट एड की भी व्यवस्था है। कैट्स की एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी। इतना ही नहीं सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, दिल्ली पुलिस के 3000 जवान भी तैनात रहेंगे। ट्रैफिक में कोई बाधा न हो इस कारण 1500 के आसपास ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती होगी। सुरक्षा अव्हूक रके हो इसके लिए स्निफर डॉग की मदद ली जाएगी, जिसे ऑपरेशन \"डोगा\" का नाम दिया गया है। डॉग और योगा को मिलाकर इसका नामकरण किया गया है । अक्सर गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया राजपथ पर भारत की सामरिक शक्ति देखती आई है, ये पहली बार है जब दुनिया भारत के योग की ताकत देखने जा रही है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india