बेंगलुरु, 19 सितम्बर, (वीएनआई) कर्नाटक में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने भाजपा के आरोप पर पटलवार करते हुए आज कहा कि, मैं फूड पॉइजनिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती था। मैं डरकर भागने वालों में से नहीं हूं।
गौरतलब है कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर किये गये मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमले बोल रही है। गौरतलब है कर्नाटक के कद्दावर मंत्री डीके शिवकुमार समेत तमाम नेताओं के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। वहीं ईडी अधिकारियों का कहना है कि ये मामला कथित टैक्स चोरी और हवाला के जरिये लेनदेन के शक पर दर्ज किया गया है।
कर्नाटक सरकार में मंत्री शिवकुमार ने सवाल उठाया कि ईडी को मेरे खिलाफ केस फाइल करने में एक साल का समय क्यों लग गया। शिवकुमार ने कहा कि, मुझे अभी तक ईडी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है। मैं कानून पालन करने वाला नागरिक हूं और हमेशा अधिकारियों के साथ सहयोग करता हूं। मैं किसी भी तरह के परिणामों का सामना करने के लिए तैयार हूं। शिवकुमार ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, मुझे पता है कि बीजेपी कैसे सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव आ रहे हैं। उन्होंने कहा आप यहां पर सरकार नहीं बना सकते हैं। भाजपा सरकार बनाने का दिन में सपना देख रही है। मुझे पता है कि आप कितने विधायकों को ब्लॉक करने की कोशिश की है और आपने कितने करोड़ की पेशकश की है। वहीं इससे पहले भाजपा के प्रवक्ता संबित्र पात्रा ने आरोप लगाया कि कर्नाटक से कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर तक एक हवाला रूट था। यहां से कांग्रेस के दफ्तर में गैर कानूनी ढंग से किलों और टनों में रुपए भेजे जाते थे।
No comments found. Be a first comment here!