सना 18 जून (वीएनआई ) यमन की राजधानी सना में एक घर के साथ ही शिया मस्जिदों में आज हुए पांच विस्फोटों में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों और सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि यमन की राजधानी सना में मस्जिदों में सिलसिलेवार धमाके हुए हैं जिसकी वजह से कई लोग हताहत हुए हैं. उन्होंने बताया कि मस्जिदों को निशाना बनाकर दो कार बम विस्फोट किए गए. इसके साथ ही विद्रोहियों के एक नेता के घर को भी निशाना बनाया गया. दो अन्य मस्जिदों में भी बम विस्फोट हुए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार मस्जिदों के प्रवेश द्वार पर बम लगाए गए थे. ये विस्फोट उस समय हुए जब लोग रमजान का महीना शुरु होने के एक दिन पहले नमाज के लिए एकत्र हुए थे.
गौरतलब है कि ये हमला ऐसे समय हुआ है जब जिनेवा में यमन सरकार और हूती विद्रोहियों के बीच संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में शांतिवार्ता का दौर जारी है.
सना में इस साल मार्च में इस्लामिक स्टेट ने कई मस्जिदों पर हमले किए थे. इनमें से अधिकतर मस्जिदों में हूती विद्रोहियों का आनाजाना था.इन हमलों में 130 से अधिक लोग मारे गए थे.
उल्लेखनीय है कि यमन की राजधानी सना पर पिछले साल सितम्बर में हूती विद्रोहियों ने कब्ज़ा कर लिया था जिसके बाद सरकार के लिए मुश्किलें पैदा हो गईं थीं और राष्ट्रपति मंसूर हादी को भागना पड़ा था.
इस साल मार्च से ही सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही है.