नई दिल्ली, 28 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली में तीन दिनों तक हुई हिंसा में 82 लोगों को गोली लगने की खबर है। वहीं गोली लगने से 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमे हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल भी शामिल हैं।
पुलिस ने दिल्ली हिंसा पर अभी तक जो रिपोर्ट तैयार की है उसके अनुसार कुल 250 लोग हिंसा से प्रभावित हुए हैं, जिसमे मृतक व घायल दोनों शामिल हैं। गौरतलब है दिल्ली हिंसा के दौरान अबतक कुल 38 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि तकरीबन 200 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिन 38 लोगों की अभी तक दिल्ली हिंसा में मौत हुई है उसमे से 29 लोगों की पहचान हो सकी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस को हिंसा के बाद मौके से 350 कारतूस मिले हैं। जांच के दौरान हमने पाया कि ये .32 एमएम, .9 एमएम, .315 एमएम के कारतूस हैं। जबकि कुछ कारतूस खिलौने वाली बंदूक की भी है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि छोटे अपराधियों ने देसी कट्टे और बुलेट्स इकट्ठा कर रखे थे और इन लोगों ने बेरोजगार युवकों, मजदूरों को ये हथियार दिए थे और हिंसा में शामिल होने के लिए उन्हें भड़काया था।
No comments found. Be a first comment here!