नयी दिल्ली 27 अक्टूबर(वीएनआई)पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार विरोधी गतिविधियॉ जारी रखे हुए है. दिल्ली पुलिस ने आज पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी महमूद अख्तर को भारत मे जासूसी के अपराध मे हिरासत में लिया है.पाक उच्चायोग अधिकारी को दिल्ली मे दो भारतीयो से सेना संबंधी गोपनीय दस्तावेज खरीदते हुए पकड़ा गया, यह पाकिस्तानी जासूसी कांड का सरगना है.इस अधिकारी को राजनयिको को मिली छूट के तहत पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है,लेकिन भारत ने इस मामले मे कड़ा विरोध जताते पाकिस्तान द्वारा राजनयिक नियमो की धज्जियॉ उड़ाने पर इस अधिकारी को ४८ घंटे के इसे भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है.भारत ने आज इस मामले मे पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को भी विदेश् मंत्रालय तलब कर विरोध पत्र दिया. इस मुलाकात मे भारत ने पाकिस्तान के सीजफायर के लगातार उल्लंघन मामले पर भी विरोध जताया .सूत्रो के अनुसार भारत के विदेश सचिव एस जय शंकर ने इस मुलाकात मे पाक उच्चायुक्त को साफ तौर पर बताया कि पाक जासूस के पास में भारतीय सेना संबंधी गोपनीय दस्तावेज मिले हैं.
दिल्ली पुलिस के अनुसार 35 साल के इस पाकिस्तानी अधिकारी व जासूस के दो भारतीय मददगारों को भी गिरफ्तार किया है.पाक जासूस इन लोगो से सीमावर्ती क्षेत्र मे सेना और सुरक्षा बलो की तैनाती संबंधी संवेदन्शील गोपनीय जानकारी जुटाता था और ये तमाम दस्तावेज उन के बारे मे है . वह पिछले काफी समय से भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था. दिल्ली पुलिस के साथ खुफिया अधिकारी भी उससे पूछताछ कर रहे हैं. .उसे दिल्ली चिड़ियाघर के पास से एक भारतीय से कुछ खुफिया दस्तावेज खरीदते हुए पकड़ा गया था.
दिल्ली पुलिस के अनुसार यह पाक जासूस पाक सेना मे कार्य रत था, बाद मे वह पाक गुपतचर एजेंसी आई एस आई मे तैनात कर दिया गया,लगभग ढाई वर्ष पूर्व उसे पाकिस्तानी उच्चायोग मे वीजा विभाग मे तैनात किया गया था जहा वह पाकिस्तान जाने के इच्छुक भारतीयो को जाल फैला कर उन्हे जासूसी के लिये फंसाता था और कुछ लोग धन के लोभ में उसके झांसे में आ गये थे.
भारत ने इस संबंध में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है.वी एन आई
.