नई दिल्ली, 21 जनवरी (अनुपमा जैन/वीएनआई ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांचवीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे।वह वहा के लोकोमोटिव वर्क्स ग्राउंड से नयी दिल्ली से वाराणसी के बीच शानदार लग्जरी गाड़ी महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे
प्रकांड विद्वान महामना मदन मोहन मालवीय के नाम पर चलने वाली महामना एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी जो अत्याधुनिक सुविधायों से लैस है। इस ट्रेन की सभी बोगियां फायर प्रूफ होंगी। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए जर्कलेस बर्थ बनाए गए हैं।यह एक खूबसूरत आरामदायक लग्जरी गाड़ी जिसमे होंगी बेहतरीन सुविधाये बेहतरीन टॉयलेट , एग्जॉस्ट फैन, एलईडी लाइट, स्नैक टेबल, घर जैसी सीढ़ियां है ,सूत्रों के अनुसार खूबसूरती के साथ इस गाड़ी में सुरक्षा विशेष तौर पर अग्नि सुरक्षका विशेष ध्यान रखा गया है ,। यात्रियों के लिए अत्याधुनिक बायो टॉयलेट और एक्जॉस्ट फैन भी इस ट्रेन में होंगे और हर बर्थ पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग प्वॉइंट भी यात्रियों को दिए गए हैं, यानी घर जैसी सुविधा इस गाडी में मिलेगी , हर कोच को पिंक कलर थीम पर रखा गया है। पर महामना एक्सप्रेस में सफर करने के लिए यात्रियों को 15 फीसदी ज्यादा किराया देना होगा।नए कोचों से लैस ये मॉडल ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी। वी इन आई