नई दिल्ली 09 अक्टुबर (शोभनाजैन,वीएनआई) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सउदी अरब मे एक भारतीय महिला का हाथ काटे जाने पर आज गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए इस कुकृत्य को पूरी तरह से 'अस्वीकार्य' बताया है और कहा है कि सउदी अरब मे एक भारतीय महिला के साथ जो बर्बर व्यवहार किया गया, उससे हम बहुत चिंतित है. आज एक ट्वीट के जरिये इस मामले पर क्षोभ व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि भारत ने इस मामले को सउदी अधिकारियो के समक्ष ऊठाया है. इन्होने कहा कि हमारे द्तावास के अधिकारी इस पीड़ित महिला के साथ सम्पर्क मे है. गौरतलब है कि सऊदी अरब के एक नियोक्ता द्वारा भारतीय घरेलू सहायिका का हाथ काटने का नृशंस मामला सामने आने से भारत मे चिंता है। भारत ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए सऊदी अरब की सरकार से हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करने को कहा है।
घरेलू सहायिका तमिलनाडु की रहने वाली है। यह घटना पिछले हफ्ते हुई जब उसने अपनी सेवा-शर्तों को लेकर नियोक्ता से शिकायत की। 55 वर्षीया कस्तूरी मणिरत्नम इस समय सउदी अरब रियाद के अस्पताल में भर्ती है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी कहा कि यह घटना बुहत ही निन्दनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रवक्ता ने कहा कि रियाद स्थित हमारे दूतावास ने सऊदी विदेश कार्यालय के समक्ष इस मामले को उठाया है और नियोक्ता को कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होने कहा कि भारत ने इस मामले की स्वतंत्र जॉच की भी मॉग की है और नियोक्त्ता पर हत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज करने की मॉग के है और दोषी पाये जाने पर उसे कानून सम्मत सजा दिये जाने की मॉग की है
कस्तूरी की बहन विजयाकुमारी ने तमिलनाडु के वेल्लोर जिले से एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि उसे 29 सितम्बर की रात इस घटना के बारे में बताया गया।
विजयाकुमारी ने कहा कि उसकी बहन ने जब वेतन न भुगतान की शिकायत की तो उसे उत्पाडि़त किया गया और हाथ काट डाले गए। पड़ोसी उसे अस्पताल ले गए। कस्तूरी पहली बार काम के लिए विदेश गई थी। वी एन आई