नयी दिल्ली 10 फरवरी वी एन आई दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए अब कुछ ही पलों मे मतगणना शुरू होगी. तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. सभी नतीजे दिन में एक बजे तक आने की उम्मीद है. मुख्य मुकाबला भाजपा और ‘आप’ के बीच माना जा रहा है. दिल्ली चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं. मतगणना शहर के 14 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, मतणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और दिन में एक बजे तक सभी नतीजे सामने आने की उम्मीद है.
भाजपा को आप से कड़ी टक्कर की बात कही जा रही है. मतदान के बाद आये सभी सर्वेक्षणों (एक्जिट पोल): में आप को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जतायी गयी है. एक एक्जिट पोल में तो आप को 70 सदस्यीय सदन में 53 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. भाजपा ने एक्जिट पोल को खारिज करते हुए विश्वास जताया है कि उसे दिल्ली में 16 वर्षो के बाद सत्ता मिलेगी.
जहा आप पार्टी खुश नज़र आ रही है, वही भाजपा निराश है और कांग्रेस में बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है