पटना 1 नवंबर (वीएनआई) 243 सीटो वाली बिहार विधानसभा चुनाव में चौथे दौर के मतदान के लिए सात जिलों की 55 सीटों पर आज (रविवार) को वोट डाले जाएंगे इस दौर के चुनाव में राजग की ओर से भाजपा के 42, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पांच तथा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के चार जद (यू) के 21, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 26, और कांग्रेस के आठ प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस चरण में वामपंथी दलों ने भी 55 में से 21 पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), 18 पर भाकपा (माले), नौ पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), दो पर एसयूसीआई, तीन पर फॉरवार्ड ब्लॉक और दो सीटों पर आरएसपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव में जेडीयू के साथ लड़ते हुए बीजेपी ने मुज़फ़्फ़रपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज और सीवान की 55 सीटों में से 26 सीटें जीती थीं, वहीं जदयू की 24 सीटिंग सीटें हैं. तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी, जबकि दो सीट राजद के खाते में गयी थी. इस बार के चुनाव में बिहार के सरकार के तीन मंत्री बाजपट्टी से रंजू गीता, बोचहां से वरिष्ठ मंत्री रमई राम और कुढ़नी से मनोज कुमार सिंह मुकाबले में फंसे हैं. पीपरा सीट से मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा को टिकट दिया गया था, लेकिन एक स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते दिखाये जाने के बाद उन्हें मंत्री पद के साथ-साथ उम्मीदवारी से भी हाथ धोना पड़ा. उनकी जगह कृष्णचंद चुनाव लड़ रहे हैं
यह चरण रामविलाव पासवान के लिये भी बहुत अहम है,इस चरण मे लोजपा की पांच सीटों पर परीक्षा है। इनमें गोविंदगंज, बेलसंड, बोचहा, कुचायकोट और बड़हरिया में सीटें शामिल हैं। मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा सीट पर लोजपा ने अंतिम समय में प्रत्याशी बदल कर यहां का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. यहां पहले बेबी कुमारी को लोजपा प्रत्याशी बनाया गया था, बाद में लोजपा ने राम विलास पासवान के दामाद को यहां से उतारा, अनिल कुमार उर्फ साधु की लड़ाई परिवहन मंत्री रमई राम से है पर बेबी कुमारी चुनाव मैदान से हटने की बजाये निर्दलीय खड़े हो जाने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है
चुनाव आयोग के अनुसार चौथे चरण के चुनाव में 18-19 साल के उम्र के 4 लाख 71 हजार युवा मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से दो लाख 93 हजार पुरुष और एक लाख 77 हजार 500 महिलाएं हैं जबकि 70 अन्य कैटेगरी में शामिल हैं।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान होना है। पहले तीन चरणों में 131 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। सभी सीटों के लिए मतगणना आठ नवंबर को होगी।