ब्रसेल्स, 22 अप्रैल ( अनुपमा जैन,वीएनआई) गहन अंतर्राष्ट्रीय चर्चाओ के केन्द्र मे रहने वाली यूरोपीय संसद की बैठक मे आज दृशय कुछ अलग सा था... आज वहां योगाभ्यास हुआ, उपस्थित शीर्ष नेताओ ने आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर के सान्निध्य मे ध्यान साधना की,योग क्रियायें की, उन्हे तनाव कम करने के आसन सिखाये गये और जीवन मे योग की महत्ता समझाई गई.
संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के भारत के प्रस्ताव की स्वीकृति की एक झलक आज यूरोपीय संसद इस योग सत्र के दौरान देखने को मिली मे देखने को मिली। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गुरु श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में एक प्रमुख योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। \'द योग वे\' नामक इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रसेल्स स्थित भारतीय दूतावास द्वारा भारत के साथ संबंधों के लिए बने यूरोपीय संसद के प्रतिनिधिमंडल के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम मे श्री श्री रविशंकर ने सवालो और जबावो के बाद और ध्यान, अभ्यास और योग क्रियाये करायी। श्री श्री ने सवालो के जबाव मे बताया कि योग शारिरिक व मानसिक स्वास्थय के लिये रामबाण है, इससे जटिल से जटिल हालात मे फैसले लेने मे आसानी होती है इस कार्यक्रम में यूरोपीय संसद के सदस्य, यूरोपीय संसद के अधिकारी और विभिन्न देशों के राजदूत मौजूद रहे।
गौरतलब है कि गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को लगभग सर्व सम्मति से सभी देशों की मंजूरी मिलने के बाद इस वर्ष 21 जून को दुनिया भर मे योग दिवस मनाया जा रहा है.इसी आयोजन से पहले पूर्वावलोकन कार्यक्रम के तहत श्री श्री रविशंकर को योग पर बोलने और एक ध्यान सत्र का आयोजन करने के लिए बुलाया गया था।
यूरोपीय संघ, बेल्जियम और लक्समबर्ग में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी के प्रस्ताव पर यूरोपीय संसद के सभी राजनीतिक समूहों के सदस्यों ने इस कार्यक्रम का समर्थन किया। यह पहली बार हुआ है कि यूरोपीय संसद में किसी कार्यक्रम के लिए सभी राजनीतिक समूहों के सदस्यों ने एक साथ स्वीकृति दी हो। श्री पुरी ने इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिये ई यू का आभार जताया
भारत के साथ संबंधों के प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष वान ऑर्डन ने मेहमानों का स्वागत किया और कहा कि प्रतिनिधिमंडल यूरोपीय संसद में योग कार्यक्रम का आयोजन कर आह्लादित हैं।
यूरोपीय संसद से सबसे बड़े राजनीतिक समूह यूरोपियन पीपुल्स पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा, \"श्री श्री की यूरोपीय संसद में उपस्थिति यूरोपीय नेताओं के लिए परस्पर सांस्कृतिक सहयोग के लिये प्रेरणास्पद है और यह अहिंसात्मक समाज के निर्माण मे एक महत्वपूर्ण कदम है।\" वी एन आई