जयललिता ने शपथ लेते ही पूरे किए पांच चुनावी वादे

By Shobhna Jain | Posted on 24th May 2016 | VNI स्पेशल
altimg
चेन्नई 24 मई (वीएनआई)लगातार दूसरी बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद देश की ताक़तवर महिला राजनीतिज्ञों में से एक जयराम जयललिता अपने चुनावी वादों को पूरा करने में लग गई हैं। छठी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही सोमवार को जयललिता ने अपने पांचों चुनावी वादों को पूरा कर दिया है और फौरन ही इनपर अमल का आदेश जारी किया है. शपथ लेने के तुरंत बाद जयललिता ने चुनाव पूर्व किए अपनो पांचों वादों को पूरा करने के लिए पांच फाइलों पर साइन किया। आदेश के अनुसार सरकारी स्कूलों में बच्चों को अब मुफ़्त नाश्ता मुहैया कराया जाएगा. यूं भी सरकारी स्कूलों में फ्री मिड डे मील उपलब्ध कराने के मामले में यह राज्य अग्रणी रहा है. इसकी शुरुआत 1960 के दशक में कांग्रेसी नेता के कामराज ने की थी लेकिन जल्द ही द्रविड़ पार्टियों ने इसे लोकप्रिय बना दिया। किसानो के फसल ऋण छोटी और लंबी अवधी के लिए दिया जाएगा। लोन ऋण बांटने का काम कॉ ऑपरेटिव बैंक करेंगे। इस ऋण से राज्य सरकार पर 5,780 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। जयललिता ने अपने दूसरे वादे में घरेलू उपभोग के लिए 100 यूनिट फ्री बिजली देने की शुरूआत आज से ही कर दी है। इस वादे से राज्य के खजाने पर 1,607 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इसके साथ ही हैंडलूम कारखानों को 200 यूनिट और पावरलूम कारखानों को 750 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी इसके लिए राज्य सरकार 25,000 से 50,000 रुपए की आर्थिक मदद करेगी। अपने और वादे के अनुसार जरूरतमंद महिलाओं को मंगलसूत्र बनाने के लिए 4 की जगह 8 ग्राम सोना खरीदने के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की। जयललिता ने अपने वादे के अनुसार राज्य में शराब की 500 सरकारी दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया है अन्य दुकानों के खुले रहने के समय में भी कटौती कर दी गई है. अब ये दुकानें दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक ही खुली रहेंगी. गौरतलब है कि शराब बिक्री से तमिलनाडु को 30,000 करोड़ रुपये की आय होती है, जिसका एक बड़ा हिस्सा अम्मा ब्रांड के बैनर तले चल रहे तमाम कल्याणकारी कार्यों पर खर्च होता है. अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने के बाद जयललिता ने कहा कि वो अपनों कामों से लोगों का आभार व्यक्त करेंगी।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india