वाराणसी,2 जुलाई (अनुपमाजैन/वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रोड शो में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूरे जोश से हिस्सा लिया.इस रोड शो के दौरान काफी भीड़ उमड़ी ्लेकिन शो समाप्त होने से कुछ समय पहले ही सोनिया गांधी को अचानक तेज बुखर तथा रक्त चाप गिर् जाने की वजह से शो बीच मे ही छोड़ दिल्लीलौट आना पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ में सोनिया का यह पहला ‘रोड शो’ था.राजनैतिक पंडितो के अनुसार वाराणसी के रोड शो के जरिये कॉग्रेस ने दरअसल प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के गढ मे जा कर उन्हे चुनौती दी है. और पिछले २७ वर्ष से सत्ता से दूर कॉग्रेस मे इस शो के जरिये अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले नई जान फूंकने का शंखनाद किया गया. रोड शो से पहले सोनिया गांधी ने बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. राजनैतिक पंडितो के अनुसार उत्तर प्रदेश मे अब कॉग्रेस् अपना पुराना वोट बैंक दोबारा हासिल करने का प्रयास कर रही है जिसके जरिये वे दलित वोटर्स को प्रभावित करना चाहती हैं, वहीं गुलाम नबी आजाद जैसे कद्दावर नेता को साथ रख कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को भी साथ लाना चाहती है. यही नही इस बार कांग्रेस हिंदुत्व के मुद्दे को भी भुनाना चाहती है यही कारण है कि ‘रोड शो’ की समाप्ति पर सोनिया गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर भी जा ने का कार्यक्रम रखा गया. गत 31 जुलाई को उत्तर प्रदेश मे राहुल गॉधी की सभा भी काफी सफल मानी गई थी.
शो के दौरान वाराणसी के लहुराबीर चौराहे पर सोनिया गांधी ने जनता का अभिवादन किया. कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं. ‘रोड शो’ शुरू करने से पहले सोनिया गांधी ने भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शो के लिए वे लगभग 12 बजे वाराणसी पहुंचीं. रोड शो समाप्त होने केबाद उनका कॉग्रेस के दिग्गज नेता कमला पति त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण्कर जन सभा को संबोधित करना था
राजनीति पर् नजर रखने ्वालोके अनुसार इस ‘रोड शो’ के जरिये कांग्रेस पार्टी में कार्यक र्ताओं का मनोबल बढ़ाना चाहती है साथ ही वह दलितों, ब्राह्मणों और अन्य पिछड़ी जातियो को भी अपने पक्ष में करना चाहती है, जिनकी आबादी इस इलाके में अच्छी खासी है.
कांग्रेस इस रोड शो के जरिये केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की अखिलेश यादव सरकार के विकास कार्यों की सच्चाई से जनता को रूबरू कराना चाहती है. रोड शो की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रदेश की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित, राज बब्बर, संजय सिंह और सलमान खुर्शीद जैसे नेता कल ही वाराणसी पहुंच गये थे.वी एन आई