नई दिल्ली, 24 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में शनिवार सुबह से चल रहे सियासी उलटफेर के बाद आज सारे घटनाक्रम पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है।
सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के शपथग्रहण को चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट में इस अहम मामले में सुनवाई जारी है। वहीँ महाविकास अघाड़ी ने अपनी याचिका में विधायकों की'आगे और खरीद-फरोख्त' से बचने के लिए फौरन शक्ति परीक्षण कराने की भी मांग की गई है। तीनों पार्टियों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित करने का राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निर्देश देने का भी अनुरोध किया। यह भी कहा गया है कि उनके पास 144 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है।
No comments found. Be a first comment here!