नई दिल्ली, 15 मई(अनुपमाजैन/वीएनआई) केरल तट पर मानसून इस बार हफ्ते भर की देरी से पहुंचेगा लेकिन इसके साथ यह भी खबर है कि इस बार देश मे समय से बारिश होगी. यह स्थिति लंबे समय तक रहेगी. मौसम विभाग की ओर से पहले खबर थी की मानसून इस बार 1 जून को केरल पट पर पहुंच जाएगा लेकिन आज विभाग ने जानकारी दी कि मानसून अब केरल के तट पर 7 जून तक पहुंचेगा.
मौसम विभाग के सूत्रो के अनुसार अंडमान निकोबार में मानसून तीन दिन जल्दी पहुंचेगा इससे केरल में मानसून की दस्तक का कोई संबंध नहीं है. कई बार ऐसा देखा गया है कि अंडमान-निकोबार में मानसून जल्दी आ गया लेकिन केरल में मानसून देर से पहुंचा. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की आशंका है. ऑकड़ो के अनुसार 2015 में मानसून ने 5 जून को केरल तट पर्पहुंचा था जबकि वर्ष 2014 में मानसून ने 6 जून को केरल पहुंचा था. वर्ष2013 में मानसून केरल तट पर 1 जून को पहुंचा था.
मौसम विज्ञान विभाग ने एक्सटेंडेट रेंज फॉरकास्ट जारी किया है. इसके हिसाब से इस बार अच्छी बारिश का पूर्वानुमान किया गया है. इससे उम्मीद है पिछले दो साल से लगातार पड़ रहे सूखे से लोगों को राहत मिलेगी.
विभागके अनुसार इस बार समय से बारिश होगी. यह स्थिति लंबे समय तक रहेगी. इस बार देश पर अलनीना का असर पड़ने की उम्मीद है इससे अच्छी बारिश होगी. विभाग का दावा है कि सामान्य से करीब छह फीसदी अधिक बारिश इस बार हो सकती है.वी एन आई