दुबई, 19 दिसंबर (वीएनआई) दुबई के कोका कोला एरिना में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन के लिए खिलाड़ियों की हो रही नीलामी में ऑस्ट्रलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है, उन्होंने आइपीएल के अबतक के इतिहास में आज 20.50 करोड़ की बोली पाकर पहले महंगे खिलाड़ी होने का स्थान पा लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्डकप विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऑलराउंडर पैट कमिंस दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, गौरतलब है पैट कमिंस ने आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपना इंडियन प्रीमियर लीग डेब्यू किया था। उन्होंने 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था, लेकिन 2023 सीजन में अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण वे लीग में नहीं खेले थे।
No comments found. Be a first comment here!