कोलंबो/ नयी दिल्ली(वीएनआई)श्री लंका की यात्रा पर आये चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि श्रीलंका के साथ उनके संबंधों का असर किसी और देश पर नहीं पड़ेगा. यी इस महीने बाद में होने जा रही श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की चीन यात्रा से पहले श्रीलंका की तीन दिवसीय सरकारी यात्रा पर हैं. विदेश नीति के जानकारो के अनुसार चीन द्वारा श्री लंका और पाकिस्तान मे चलाई जा रही अनेक परियोजनाओ पर भारत अपनी चिंता जताता रहा है पाकिस्तान में निवेश और निर्माण के कई ऐसे काम चीन कर रहा है जो पाकिस्तान को आर्थिक और तकनीकी तौर पर मजबूत बना रहा है.चीन श्री लंका सहित इस क्षेत्र मे कई देशों में भारी निवेश कर रहा है आपसी सहयोग से सड़क, जलमार्ग के साथ रेल मार्ग का भी निर्माण कर रहा है. पाकिस्तान में कई ऐसे क्षेत्र हैं जो भारत की सीमा से सटे हैं चीन की गतिविधियां इन इलाकों में भी देखी जा रही है. इन गतिविधियों पर भारत अपनी गंभीर चिंता जताता रहा है.
भारत ने पहले भी पाकिस्तान समेत दूसरे देशों में किये जा रहे निर्माण पर चिंता प्रकट की है. श्रीलंका में 1.5 अरब डॉलर की कोलंबो बंदरगाह शहर परियोजना को लेकर भारत ने चिंता जतायी थी. इस परियोजना में समुद्र में चीन द्वारा काम किया जाना है. चीन के विदेश मंत्री यी ने कहा, 21 वीं सदी के समुद्री रेशम मार्ग को प्राथमिकता बनाने की मंशा है और वह श्रीलंका को हिंद महासागर में नौवहन केंद्र बनने में मदद पहुंचाना चाहता है.वी एन आई