रेलवे ने यात्रियो के लिये आज से शुरू की भारत दर्शन यात्रा,पहला चरण 12 से 23 जुलाई तक

By Shobhna Jain | Posted on 12th Jul 2015 | पर्यटन
altimg
नई दिल्ली १२ जुलाई (जेसुनील,वीएनआई) भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने आज से यात्रियो के लिये भारत दर्शन यात्रा से प्रारंभ कर दी.यह यात्रा मध्यप्रदेश के महाकालेश्वर से शुरू होकर 16 अगस्त को समाप्त होगी।शिड्यूल के तहत टूर कोड, यात्रा की अवधि, दर्शनीय स्थल, ट्रेन मिलने के स्थान यात्रा पैकेज का विवरण दिया गया है। यात्रा के दौरान दर्शनार्थियों को तीनों समय का खाना, एसी व साधारण बसों लोकल यात्रा, बिना एसी वाले धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था दी जाएगी। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या पर्यटन भवन स्थित कार्यालय से कराई जा सकती है। आईआरसीटीसी ने भारत दर्शन का शिड्यूल जारी कर दिया। भारत दर्शन की पहले चरण की यात्रा 12 जुलाई से प्रारंभ होगी और 23 जुलाई तक चलेगी। इस अवधि में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्रय बकेश्वर व घृष्णेश्वर ज्योतिलिर्ंग के दर्शन कराए जाएंगे। इन स्थानों को जाने के लिए आईआरसीटीसी लखनऊ, कानपुर मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांनपुर व हरदोई से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इन स्थानों का यात्रा पैकेज प्रति व्यक्ति 9960 रुपये होगा। दूसरे चरण की यात्रा 26 जुलाई से शुरू होगी और 7 अगस्त तक चलेगी। इव अवधि में तिरुपति बालाजी, कांचीपुरम, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, बंगलुरु व मैसूर की यात्रा कराई जाएगी। यहां के लिए लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांनपुर से ट्रेन मिलेगी। यात्रा पैकेज प्रति व्यक्ति 10790 रुपये है। तीसरे चरण की यात्रा और अंतिम चरण की यात्रा 10 अगस्त से शुरू होगी और 16 अगस्त तक चलेगी। इस अवधि में जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर व लिंगराज मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। यहां जाने के लिए लखनऊ, सुल्तानपुर व वाराणसी से ट्रेनें मिलेंगी। यहां के लिए प्रति व्यक्ति यात्रा पैकेज 5810 रुपये होगा। यात्रा से संबंधित अन्य जानकारियां इन नबंरों पर मिलेंगी :- 9794863615, 9794863616, 9794863619, 9794863631, 9794844569, 9794844559, 9794844566, 9794863628 वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

अज्ञात
Posted on 4th Oct 2015
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india