नई दिल्ली, 17 नवंबर (वीएनआई)| भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा जारी है, जो जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। जियोनी इंडिया की देश में 6 फीसदी बाजार हिस्सेदारी और 1.25 करोड़ उपभोक्ता आधार है। कंपनी ने अब शीर्ष 5 ब्रांड्स में अपनी जगह बनाने के लिए भारतीय बाजार में एम7 पॉवर उतारा है।
इसमें 'फुलव्यू डिस्प्ले' के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है, जो इसकी मजबूती बढ़ाता है। सामने से यह डिवाइस काफी 'ट्रेंडी' दिखता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 फीसदी है, जो वीडियो देखने, गेम खेलने या रीडिंग के दौरान बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसकी फ्रीक्वेंसी 1.4 गीगाहट्र्ज है। इसका 4 जीबी रैम फोन को धीमा पड़ने से बचाता है, चाहे आप इस पर गेम खेलें या सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें। यह फोन कभी भी धीमापन का अहसास नहीं कराती है। इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का एफ2.0 अपर्चर के साथ तथा सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जिससे अच्छी रोशनी में बेहतरीन तस्वींरें निकलती है। इसका एडवांस सॉफ्टवेयर बैंकग्राउंड को धुंधला कर देता है, जिससे सेल्फी काफी खूबसूरत दिखता है। इसका 3डी फीचर सबजेक्ट का विस्तार से त्रिआयामी तस्वीरें लेने में सक्षम है।
इसमें एंड्रायड 7.1 नूगा पर आधारित एमिगो 5.0 ओएस हैं, जो वाट्सएप का क्लोन करने का फीचर प्रदान करता है, जिससे यूजर एक ही फोन में तीन वाट्स एप एकाउंट बना सकते हैं। इस डिवाइस में स्लिप्ट-स्क्रीन की सुविधा है, जिससे एक साथ दो एप चलाया जा सकता है। इसका इंटेलीजेंट लाइट प्रोटेक्शन ब्लू रोशनी को रोक देता है, जिससे फोन पर रीडिंग करनेवालों को काफी सुविधा होती है। इस फोन का कैमरा अगर कुछ और बेहतर होता तो बढ़िया होता। हालांकि इसका अगली पीढ़ी का 'फुलव्यू डिस्प्ले' और लंबी चलने वाली बैटरी इसे मध्यम खंड की अन्य फोन खासकर मोटो जी5एस प्लस, नोकिया 6 और एलजी क्यू6 प्लस से बेहतर बनाती है। एम7 पॉवर की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है, जो 'फुलव्यू डिस्प्ले' और यूनिक 3डी फोटो फीचर वाला जियोनी का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है, जिसका प्रदर्शन बढ़िया है।
No comments found. Be a first comment here!