आईसीसी वर्ल्डकप 2015 में कल होने वाला मुक़ाबला

By Shobhna Jain | Posted on 12th Mar 2015 | खेल
altimg
ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 4 मार्च, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 5 मार्च वीरवार को एकमात्र मुक़ाबला खेला जायेगा, टूर्नामेंट का 27 वां मुक़ाबला पूल ए में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच सेक्सटॉन ओवल, नेल्सन में भारतीय समयनुसार सुबह 3:30 बजे से खेला जायेगा। मैच का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट पर किया जायेगा। बांग्लादेश और स्कॉटलैंड दोनों टीमों की बात करे तो दोनों ही टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट तीन मैच खेले है, बांग्लादेश ने खेले तीन मैच में पहले मैच में उसे अफगानिस्तान से जीत मिली दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिस की वजह से रद्द रहा, तीसरे मैच में उसे श्रीलंका से हर मिली, वंही स्कॉटलैंड को अभी तक खेले तीनो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। कल बांग्लादेश की टीम स्कॉटलैंड पर जीत दर्ज़ कर अपने ग्रुप में क्वार्टरफाइनल के लिए स्थान बनाना चाहेगी, वंही स्कॉटलैंड चाहेगा की वो बांग्लादेश हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज़ करना चाहेगा। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो वो इस प्रकार है :- बांग्लादेश : तमीम इकबाल, अनामुल हक, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शब्बीर रहमान, तैजुल इस्लाम, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, मोमिनुल हक। स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर, एलेक्स मैक्लियोड, हामिश गर्डिनर, मैट माचन, प्रेस्टन मोमसेन (कप्तान), रिची बेरिंगटन, रॉब टेलर, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जॉन डावे, एलास्देर इवांस, माजिद हक, इयान वार्डलॉ।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Today in History
Posted on 17th Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india