पर्थ, 28 फरवरी, (वीएनआई) वर्ल्डकप 2015 के 21 वे एकदिवसीय मुकाबले में आज पूल बी में भारत और यूएई के बीच मुक़ाबला पर्थ में खेल गया, भारत ने आश्विन की शानदार गेंदबाज़ी 4/25 और रोहित के अर्धशतक 57* की बदौलत यूएई को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज़ की।
खेल जब शुरू हुआ तो वर्ल्डकप में भारत और यूएई की टीम टूर्नामेंट की परम्परा को जारी रखने के लिए मैदान में उतरी, भारतीय टीम मज़बूत स्थिरी में जीत के जज़्बे के साथ उत्साहित थी, वहीँ यूएई को भारत के सामने अपना साहस दिखाना था, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ो के आगे पूरी टीम 102 रन बनाकर ताश के पत्तो की तरह बिखर गई। जवाब में भारत ने रोहित और विराट की अच्छी साझेदारी की बदौलत 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज़ करते हुए भारतीय प्रशंसकों को जीत सौगात दी।
यूएई के कप्तान मोहम्मद तौक़ीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और यूएई की शुरुवात बेहद ख़राब रही, पहले पावरप्ले 10 ओवर तक भारत ने 28/2 रन बनाये। मैच के दूसरे ही ओवर में बेरेंगेर को यादव ने 4 के योग पर विेक्ट के पीछे आउट करवाकर भारत को पहली सफलता दिला दी थी, उसके बाद भुनेश्वर कुमार ने अमजद अली को 4 रन पर आउट कर दूसरी सफलता दिला दी थी।
पावरप्ले के बाद आश्विन की फिरकी में यूएई के गेंदबाज उलझे नज़र आये और यूएई की टीम भारतीय गेंदबाज़ो के आगे तास के पत्तो की तरह बिखर गई, अश्विन ने पहले कृष्णा चंदरन को 4 पर रैना द्वारा कैच, फिर पाटिल को 7 के योग पर धवन के हाथो कैच और खुरम को 14 के योग पर रैना द्वारा कैच करवा कर थी टीम 50 रन के भीतर पवेलियन भेज दी थी। उसके बाद मोहित शर्मा ने मुस्तफा को 2 रन पर एलबीडबल्यू कर अपन पहला विकेट लिया, जडेजा ने भी अपनी फिरकी में उलझते हुए अंजब जावेद को 2 रन पर पवेलियन भेजा, आश्विन ने भी फिर से अपना हमला जारी रखते हुए मोहम्मद नवेद की 6 रन पर गिल्लियां उड़ा दी थी, जडेजा ने भी आश्विन की देखा देखी तौक़ीर की 1 रन पर गिल्लियां बिखेर दी थी ।
अंत में यादव ने अनवर को 35 के योग पर बोल्ड कर यूएई की पारी 31.3 ओवर में 102 पर समेट दी और भारत को जीत के लिए 103 रन का लक्ष्य मिला, भारत की तरफ से आश्विन ने 4/25, यादव ने 2/23, और जडेजा ने 2/23, विकेट लिए।
जवाब में भारत ने संतुलित शुरुवात करते हुए पहले पावरप्ले 10 ओवर तक 52/1 रन बना लिए थे, नावेद ने मैच के सातवें ओवर में शिखर धवन को 14 के योग पर मुस्तफा द्वारा कैच आउट करवा कर टीम को पहली सफलता दिला दी थी।
पावरप्ले के बाद रोहित शर्मा 57* और विराट कोहली 33* की जोड़ी ने 75 रन की नाबाद साझेदारी निभाते हुए भारत को 18.5 ओवर में ही 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दिला दी। इसी दौरान रोहित शर्मा ने 48 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्शशतक भी पूरा कर लिया। यूएई की तरफ से एकमात्र विकेट नावेद ने 1/35 लिया।