डुनेडिन 17 फरवरी (वीएनआई) आईसीसी विश्व कप 2015 के पूल-ए के अपने दूसरे मुकाबले में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर चल रहे मैच मे स्कॉटलैंड को 142 रनों पर सिमटा दिया.वर्ल्ड कप-2015 के छठे मैच में स्कॉटलैंड की ओर से मिले 142 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। रॉस टेलर और केन विलियम्सन क्रीज पर हैं।
इससे पहले सह मेजबान न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के के सामने स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।न्यूजीलैंड आक्रमण के आगे स्कॉटलैंड की पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 36.1 ओवर में सिर्फ 142 रन ही बना पाई । दिग्गज ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने तीन विकेट चटकाए, जबकि टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और डेनियल विटोरी को दो-दो विकेट मिले।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआती काफी खराब रही। उसके चार विकेट महज 12 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए। काइल कोट्जर (1), कलूम मैक्लॉयड (0), हामिश गार्डीनर (0) और प्रेस्टन मॉमसेन (0) सस्ते में आउट हुए। इन चारों में से टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट को दो-दो विकेट मिले।
न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन बनने के इरादे से उतरा है और घर में खेली जा रहे टूर्नामेंट से अच्छा मौका उसे शायद ही मिले। श्रीलंका के साथ पहले मैच में 98 रनों से जीत हासिल कर कीवी टीम ने अपने इरादे को जाहिर भी कर दिया है।
गौरतलब है कि स्कॉटलैंड का यह तीसरा विश्व कप है और उसे पूर्व में 1999 और 2007 के संस्करण में अपने सभी आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में वह कोई बड़ा उलटफेर करे, इसकी संभावना बेहद कम है। .हालांकि स्कॉटलैंड ने अभ्यास मैच मे दो बार के विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज के खिलाफ चौंकाने वाला परिणाम दिया। कैरेबियाई टीम द्वारा दिए गए 314 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड 310 रन बनाने में कामयाब रहा और उसे केवल तीन रनों से हार मिली।