कैनबरा, 18 फरवरी, (वीएनआई ) आईसीसी वर्ल्डकप 2015 पूल ए में आज बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सातवां मैच कैनबरा के मेनुका ओवल में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने 27 ओवर में, 3 विकेट पर 109रन बना लिये हैं महमूदुल्लाह और शाकिब-अल-हसन इस वक़्त बैटिंग कर रहे है.
एशिया की दोनों ही टीमें वैसे तो कागज पर कमजोर ही आंकी जाती है लेकिन अब तक वर्ल्डकप में दोनों अपने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाती रही है, लेकिन दर्शको को एक दमदार मुक़ाबला देखने को मिल सकता है, वंही वर्ल्डकप की बात करे तो दोनों टीमें अब तक एक बार ही वर्ल्डकप में भिड़ी है जिसमे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई अवसरों पर दिलेर प्रदर्शन करनेवाली अफगानिस्तान ने बाज़ी मारी है, ऐसे में बांग्लादेश के लिए रह आसान नहीं दिखती और जीत का दवाब भी उस पर रहेगा पर बांग्लादेश निगाहें अपना जांबाज खेल जारी रख कर उलटफेर करने पर टिकी रहेंगी. जंग से जूझ रहे अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का जज़्बा दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिये प्रेरणा का स्त्रोत है इसके अलावा विश्व कप मे १८ सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी उस्मान गनी की मौजूदगी भी दिलचस्पी का कारण है
गौरतलब है कि आइसीसी रैंकिंग में अफगानिस्तान अभी एसोसिएट देशों में सर्वोच्च रैंकिंगवाला देश है. वह अपना अभियान बांग्लादेश की उस टीम के खिलाफ कर रहा है, जिसका प्रदर्शन लगातार उतार-चढ़ाववाला रहा है और जो अब भी विश्व क्रिकेट में खुद को स्थापित करने के लिए संघर्षरत है. ये दोनों टीमें इससे पहले भी एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. पिछले साल मार्च में एशिया कप के इस मैच में अफगानिस्तान ने 32 रन से जीत दर्ज करके उलटफेर किया था और वह फिर से इसी तरह का परिणाम हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है. अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड की वैस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त जीत से प्रेरणा लेते हुए टूर्नामैंट में एक और उलटफेर करना चाहेगी
उल्लेखनीय है कि हालांकि बंगलादेश को विश्व कप से पहले हुए अपने दोनों अभ्यास मैचों में हार का सामना करना पड़ा था जिनमें से एक मैच आयरलैंड के खिलाफ था। यह भी गौर करने की बात है कि बांग्लादेश ने पिछले करीब ढाई महीनों से एक भी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच नहीं खेला है और इसकी भरपाई करने के लिये टीम के खिलाड़ी विश्वकप मुकाबले से एक दिन पहले तक अभ्यास करते नजर आये। हालांकि टीम अपने कुछ खिलाड़ियों के फिट न हो पाने से थोड़ी परेशानी में भी नजर आ रही है इसलिये भी बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाला पूल ए मैच भी अहम माना जा रहा है क्योंकि दोनों ही टीमें विश्व रैंकिंग में एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। वर्ष 2000 में बांग्लादेश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट मैचों में भी खेलना शुरू कर दिया। हालांकि टीम का प्रदर्शन खासा अच्छा नहीं रहा है, लेकिन अफगानिस्तान से जीतकर वह अपनी प्रतिष्ठा को ऊपर उठाने की कोशिश करेगी।
आईसीसी विश्वकप ट्वेंटी-20 रैंकिंग में 12वां स्थान रखने वाली अफगानिस्तान टीम पहली बार विश्वकप में खेल रही है। दोनों ही टीमें खुद को बेहतर साबित करने के लिये शानदार प्रदर्शन करने के लिये उतरी है और यह मुकाबला जाहिर तौर पर बहुत कड़ा हो सकता है। मशरफे मोर्तजा विश्वकप के लिये बांग्लादेश के कप्तान बनाये गये हैं, लेकिन वह खुद विश्वकप से पहले चोट से जूझ रहे थे। हालांकि वह अपने साथी ािकेटर और भरोसेमंद शाकिब अल हसन और मोमिनुल हक पर निर्भरता बह्त ज़्यादा है, लेकिन आस्ट्रेलिया की पिचों पर बेहतर प्रदर्शन करना पूरी टीम के लिये चुनौती जरूर साबित होगा। दूसरी ओर अफगानिस्तान विपक्षी टीम के मोमिनुल और एनामुल हक जैसे कम अनुभवी बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने के बारे में सोच रही है और मैच को अपने पाले में डालने के लिये पूरी मेहनत करने की कोशिश कर रही है।
मोहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान ने खुद को विकसित किया है और समय समय पर लोगों को अचंभित किया है। पूर्व कप्तान नवरोज मंगल, नबी और समीउल्लाह शेनवारी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी बल्लेबाजी पर पूरी टीम पर निर्भर रहेगी, लेकिन टीम के गेंदबाजों को खासी मेहनत की दरकार है। शैपूर जदरान, दावलत जदरान और हामिद हसन की गेंदबाजी पर सबकी नजरें टिकी हैं।
टीमें
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अल अमीन हुसैन, एनामुल हक, अराफात सनी, महमूदुल्लाह, मोमीनुल हक, मुशफिकर रहीम, नासिर हुसैन, रूबेल हुसैन, शब्बीर रहमान, शाकिब-अल-हसन, सौम्य सरकार, ताइजुल इसलाम, तमीम इकबाल, तास्किन अहमद.
अफगानिस्तान : मोहम्मद नबी (कप्तान), अफसर जजाई, आफताब आलम, असगर स्तानिक्जाई, दौलत जादरान, गुलबदीन नायब, हामिद हसन, जावेद अहमदी, मीरवाइस अशरफ, नजीबुल्लाह जादरान, नासिर जमाल, नवरोज मंगल, समीउल्लाह शेनवारी, शापूर जादरान, उस्मान गनी.