नई दिल्ली, 30 जून, (वीएनआई) एक लम्बे इंतज़ार के बाद टी-20 विश्वकप का ख़िताब जीतने के भारत दो दिग्गजों विराट और रोहित शर्मा के टी-20 प्रारूप से सन्यास के बाद आज दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। लेकिन वह विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह वनडे और टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे।
रविंद जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को सपोर्ट के लिए शुक्रिया करते हुए लिखा कि पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी-20 इंटरनेशनल मैचों को अलविदा कहता हूं। उन्होंने आगे लिखा कि मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रहेगा। टी-20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था।
रविंद्र जडेजा लंबे समय से भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 रविंद्र जडेजा के लिए कुछ खास नहीं गुजरा, उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में खेले 8 मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 36 रन बनाए। इस दौरान उनके स्कोर 2, 17, 9, 7, 10 रहे। इतना ही नहीं वे पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट चटकाने में सफल रहे। गौरतलब है टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब रविंद्र जडेजा ने भी टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर फैंस को हैरान कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!