नई दिल्ली, 29 नवंबर, (वीएनआई) आईसीसी द्वारा पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर आज फैसला हो गया, अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा।
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए राजी हो गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार न केवल हाइब्रिड मॉडल के तहत मैच होंगे, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में खेले जाने की भी संभावना है। हालांकि, पाकिस्तान ने इस समझौते के लिए एक शर्त रखी है। पीसीबी ने आईसीसी को यह शर्त बताई है कि अगले 7 सालों तक यानी 2031 तक होने वाले हर टूर्नामेंट में यह हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा।
गौरतलब है जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार किया था तो इस पर विवाद और टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले बीसीसीआई और आईसीसी द्वारा सुझाए गए हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर चुका था और यह चाहता था कि टूर्नामेंट पूरी तरह पाकिस्तान में ही हो।
No comments found. Be a first comment here!