कोलोंबो, 27 जुलाई, (वीएनआई) पेरिस खेले जा रहे ओलंपिक खेल में भारत ने बैडमिंटन में अच्छी शुरुआत की है। एकल मुकाबले में भारत के लिए लक्ष्य सेन ने धमाका करते हुए मैच 2-0 से अपने नाम कर लिया। वहीं युगल मुक़ाबले में चिराग और सात्विक ने जीत दर्ज की।
ग्रुप चरण के एकल मुकाबले में लक्ष्य सेन और ग्वाटेमेले के खिलाड़ी केविन कॉर्डन के बीच मुकाबले में लक्ष्य सेन ने पहले सेट में फुर्ती दर्शाई और विपक्षी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। लक्ष्य ने यह सेट एकतरफा जीत लिया। उन्होंने कॉर्डन को 21-8 से पराजित कर दिया। दूसरे सेट में कॉर्डन ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए लक्ष्य सेन को पीछे छोड़ दिया। ब्रेक तक उनके पास लीड थी। इसके बाद लक्ष्य सेन के लिए मामला मुश्किल लग रहा था लेकिन लक्ष्य ने वापसी करते हुए कॉर्डन को गेम पॉइंट पर रोक दिया और 22-20 के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया।
वहीं मिश्रित युगल के मुक़ाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी और लुकास कोरवी/रोनन लाबा के बीच पहले सेट में टक्कर देखने को मिली लेकिन भारतीय जोड़ी ने यह सेट अपने नाम कर लिया। दोनों ने मिलकर फ्रेंज जोड़ी को 21-17 से पहले सेट में मात दी। दूसरे सेट में भी दोनों ने 21-14 से हराते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
No comments found. Be a first comment here!