हरारे, 10 जुलाई, (वीएनआई) भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच आज हरारे में में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने 23 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही, कप्तान गिल और जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इसी बीच जायसवाल 27 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पिछले मैच में शतक बनाने वाले अभिषेक शर्मा 10 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरे छोर पर टिके हुए कप्तान गिल भी अर्धशतक पूरा करने के बाद 49 गेंदों का सामना करते हुए 66 की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने तूफानी अंदाज में 28 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन बना आउट हुए। अंत में सैमसन के नाबाद 12 रन की बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 182 रनों तक पहुंचा। ज़िम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा और मुजराबानी को 2-2 विकेट लिए।
जवाब में ज़िम्बाब्वे की खराब शुरुआत रही। वेस्ले मैधेवेरे 1 और बेनेट 4 रन बनाकर आउट होकर चलते बने। इसके बाद लगातार विकटो के गिरने का सिलसिला जारी रहा मरुमानी 13 और कप्तान सिकंदर रजा 15 बनाकर आउट हुए। उनके बाद कैम्पबेल भी महज 1 ही रन बनाकर आउट हुए। इसी बीच डियोन मेयर्स एक छोर संभाले रहे और क्लाइव मदांडे के साथ लख्य तक पहुँचने का प्रयास किया। लेकिन क्लाइव 37 रन पर आउट होकर चले गए और मेयर्स अर्धशतक जड़कर अंत तक प्रयास करते रहे वह 65 पर नाबाद रहे। वेलिंग्टन मसाकाद्जा भी 18 रनों पर नाबाद रहे। लेकिन ज़िम्बाब्वे का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 तक ही पहुँच पाया। वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट झटके।
No comments found. Be a first comment here!