दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, भारत मुश्किल परिस्थिति में

By VNI India | Posted on 7th Dec 2024 | खेल
भारत

एडिलेड, 7 दिसंबर, (वीएनआई) एडिलेड में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में टीम ने 128 रन पर अपने पांच विकेट खो दिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है।

स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 28 रन और नीतीश रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी की कोशिश टीम के स्कोर को और आगे बढ़ाने की होगी । दूसरी पारी में भारतीय टीम को केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा, वह 7 रन बना सके। हालांकि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी भी लंबी पारी नहीं खेल सके और जल्द ही आउट होकर पवेलिययन लौट गए। विराट कोहली दोनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे। पहले पारी में उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाये और दूसरे पारी में भी जल्दी आउट गए।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए, ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचायाजिससे उसे भारत पर 157 रन की बढ़त हासिल हुई है। वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की और चार-चार विकेट लिए। भारत ने अपनी पहली पारी में केवल 180 रन बनाए थे। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 21st Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
पैसा टका

Posted on 10th Mar 2018

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india