नई दिल्ली, 05 अप्रैल, (वीएनआई) देश भर में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच प्रधानमंत्री मोदी समाज के हर वर्ग के लोगों से संपर्क साध रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने दो पूर्व राष्ट्रपति और दो पूर्व प्रधानमंत्री से बात की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल से कोविड-19 पर बात की है। इसके अलावा उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवगौड़ा से भी बात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके आलावा अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं से भी बात की है। जिसमे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी, बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक, टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल से भी कोरोना वायरस के मुद्दे पर बात की है। गौरतलब है इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों, खेल जगत की हस्तियों के साथ वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए बात की थी।
No comments found. Be a first comment here!