नई दिल्ली, 31 मई, (विश्वास/वीएनआई)
1. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल को बेस्ट यंग टैलेंट के रूप में चुना है, उन्होंने साथ ही कहा मैं उन गेंदबाज़ो को चुन रहा हूँ जिनमे धैर्य है सिर्फ प्रतिभा नहीं।
2. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलेस्टर कुक ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन अपने 128 टेस्ट में सबसे कम उम्र में 10000 रन बनाकर सचिन का रिकॉर्ड तोडा। कुक यह लक्ष्य हासिल करने वाले दुनिया के 12 वें और इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज़ बने।
3. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दूसरा टेस्ट जीत लिया। इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया।
4. आईपीएल की टीम सनराइजर्स की तरफ से खेलने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने कहा कि उनका आईपीएल ख़िताब जीतने का सपना साकार हुआ, गौरतलब है युवराज अंडर-19 वर्ल्डकप, 50 ओवर वर्ल्डकप, टी-20 वर्ल्डकप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे है।
5. फ्रेंच ओपन में बीते सोमवार को बारिश की वजह से एक भी मैच नहीं खेला गया, वहीं टूर्नामेंट में सर्बिया के नोवाक जोकोविच अगर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करते है तो वह 100 मिलियन डॉलर कमाने वाले पहले खिलाड़ी बन जायेंगे।