नई दिल्ली, 30 मई, (वीएनआई)
1. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाडी सरफ़राज़ खान ने कहा है कि आईपीएल कि वजह से मुझे बड़ा आत्मविश्वास मिला है।
2. न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लुक रोंची 88 की बदौलत दिन का खेल ख़त्म होने तक 297/8 रन बना लिए थे।
3. पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को ६ विकेट से हराकर तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया।
4. ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारत की वर्ल्ड न० 1 खिलाडी साइना नेहवाल चीन की शिजियान वांग से क्वार्टरफाइनल में 21-15, 21-13 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है।
5. फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल में भारत के पेस और कनाडा के डेनियल नेस्टर जोड़ी ने जर्मनी के आंद्रे बेगेमान और आस्ट्रिया के जुलियाने नोल की जोड़ी क 7-6, 6-2 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
6. फ्रेंच ओपन के महिला युगल में सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने स्टेफानी फोरट्ज और एमांडाइन हेसे की फ्रांसिसी जोड़ी को 6-3, 6-4 से हारकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
7. फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल मुकाबले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने बोस्निया हर्जेगोविना के डामिर जुमहुर को 6-4, 6-3, 6-2 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।
8. फीफा अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में फीफा के चार बार के अध्यक्ष रहे सेप ब्लाटर लगातार पांचवी बार भी अध्यक्ष चुने गए ।