नई दिल्ली, 30 अगस्त, (विश्वास/वीएनआई)
1. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कल दिए गए खेल पुरस्कारो में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, पहलवान साक्षी मालिक, जिम्नास्ट दीपा कर्मकार, शूटर जीतू राय को राष्ट्रपति मुखर्जी ने खेल रत्न से सम्मानित किया। इसके आलावा रनर ललित बाबर और क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे समेत 15 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिए गए।
2. भारतीय टीम के एकदिवसीय और टी-20 कप्तान धोनी अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश से बाधित दूसरे टी-20 मैच को रदद् नहीं होने देना चाहते थे, उन्होंने कहा कि हमने 2011 के दौरान इंग्लैंड में इससे भी ख़राब स्थिति में पूरी सीरीज खेली थी।
3. दलीप ट्रॉफी में खेले जा रहे दूसरे मुक़ाबले में इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय मुक़ाबले के पहले दिन बारिश से बाधित मैच में इंडिया ब्लू ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 34.2 ओवर के खेल में 105/0 रन बना लिए थे।
4. दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 214 रन पर सिमटी, दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 105/6 रन बनाकर 372 रन की बढ़त बना ली थी।
5. लंदन ओलिंपिक 2012 में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त का पदक अब रजत पदक में तब्दील हो जायेगा, लंदन में रजत पाने वाले मरहूम रूसी पहलवान बेसिक कुदुखोव पर डोपिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप साबित हुआ है। जिसकारण उनका पदक छीना जा सकता है।