नई दिल्ली, 28 सितम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. न्यूज़ीलैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल की जगह गौतम गंभीर की टीम में वापसी हुई है, राहुल मांसपेशियों में खिचांव की वजह से सीरीज से बाहर हो गए है, वहीँ चोटिल ईशांत शर्मा की जगह स्पिनर जयंत यादव को शामिल किया गया है।
2. दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय कप्तान एबी डिविलियर्स कोहनी में चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है।
3. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच कल खेले गए तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान ने 8 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती।
4. वुहान ओपन के महिला युगल मुकाबले में भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा की जोड़ी ने कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की और स्पेन की मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज की जोड़ी को 3-6, 6-3, 10-5 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
5. 10 वें ताल मेमोरियल चेस टूर्नामेंट में भारत के विश्वनाथ आनंद ने नीदरलैंड के अनीस गिरी के साथ ड्रा खेला।