नई दिल्ली, 28 मई, (वीएनआई)
1. आईसीसी की ताज़ा जारी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार बल्लेबाज़ों की सूचि में शीर्ष 10 में विराट कोहली एकमात्र भारतीय खिलाडी है। जबकि मुरली विजय 24 वे, पुजारा 25 वे, रहाणे 26 वे, और रोहित 54 वे स्थान पर है।
2. गेंदबाज़ो की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है, आश्विन 13 वे और इशांत 18 वे स्थान पर है।
3. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है की वो कोचिंग से ज्यादा कमेंट्री को प्राथमिकता देना चाहते है, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश ली में वो कमेंट्री पर ध्यान देना चाहते है।
4. दक्षिण अफ़्रीकी एकदिवसीय कप्तान एबी डिविलियर्स बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पारिवारिक कारणों से हिस्सा नहीं लेंगे, जबकि वो एकदिवसीय सीरीज खेलेंगे।
5. फेंच ओपन में भारत की सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिश की जोड़ी ने जूलिया जोर्जेस और बारबोरा की जोड़ी को 6-3, 6-0 से हराकर विजयी आगाज़ किया, जबकि पुरुष वर्ग में रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस ने भी अपने अपने अपने जोड़ीदार के साथ युगल वर्ग में शानदार आगाज़ किया।
6. ऑस्ट्रेलिया ओपन में भारत की साइना नेहवाल ने चिया को 11-12. 21-10 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई, वंही पुरुष वर्ग में श्रीकांत ने विटिंग्स को 14-21, 21-8, 22-20 से हराया। जबकि सिंधु और कश्यप को हार का सामना करना पड़ा।