नई दिल्ली, 25 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन भारत ने 278 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दूसरी पारी में भारत के आर आश्विन ने 5 विकेट लिए और लोकेश राहुल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा ने दूसरे टेस्ट के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।संगकारा ने 134 टेस्ट में 12,400 रन बनाये जिनमे 38 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं।
3. भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान कोहली ने मैच के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूँ, दो बार जीत के करीब पहुंचा था एक बाद एडिलेड में और फिर गॉल में। हमने दोनों टेस्ट में अछा किया था, उस हार के बावजूद इतनी जल्दी वापसी की, चारो गेंदबाज़ो ने उम्दा प्रदर्शन किया।
4. वंही श्रीलंका के कप्तान मेथूज ने कहा कि हम संगा के लिए यह मैच जीत नहीं सके, हमने उनसे वादा किया था कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे लेकिन कर नहीं सके।
5. भारतीय ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दूसरा चार दिवसीय मैच आज से वायनाड केरल में खेला जा रहा है, दोनों के बीच खेला गया पहला चारदिवसीय मैच ड्रा हो गया था।
6. सिनसिनाटी ओपन में कल खेले गए मुकाबले में रॉजर फेडरर ने नोवाक जोकोविच को फाइनल में 7-6, 6-3 से हराकर ख़िताब जीता, वंही महिला वर्ग में सेरेना विलियम्स ने हालेप को 6-3, 7-6 से हराकर लगातार दूसरी बार ख़िताब जीता।
7. विश्व एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में कल महिलाओं कि 100 मी दौड़ में जमैका कि शैली एन प्राइस ने स्वर्ण पदक जीता, वंही भारत कि ललित बाबर ने 3000 मी स्टीपलचेस चौथा स्थान हासिल कर फाइनल में क्वालीफाई किया।