नई दिल्ली, 23 मई, (वीएनआई)
1. आईपीएल 8 में कल खेले गए क्वालीफ़ायर 2 मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग ने रॉयल चैलेंजर्स को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब 24 मई को मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बीच कोलकाता में फाइनल खेला जायेगा।
2. पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान की तरफ से मुख़्तार अहमद ने 83 रन की शानदार पारी खेली।
3. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 389 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में न्यूज़ीलैंड ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 303/2 रन बना लिए थे।
4.ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज जेसन गिलेस्पी इंग्लैंड के ने कोच बन सकते है, गिलेस्पी इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स के हटाये जाने के बाद उनका स्थान ले सकते है।
5. विश्वकप जितने वाली भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहाँ वह तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी।
6. फ्रेंच ओपन में युकी भमृ समेत सभी भारतीय खिलाडी दूसरे कॉलिफिएर मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।