नई दिल्ली, 22 अप्रैल, (वीएनआई)
1. आईपीएल 8 में कल खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल को सुपर ओवर में हराया। लगातार पांचवी जीत के बाद राजस्थान रॉयल की हार हुई।
2. आईपीएल 8 में आज दो मुकाबले खेले जायेंगे, दिन का पहला मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच शाम 4 बजे से विशाखापट्नम में खेला जायेगा। वंही दिन का दूसरा मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग के बीच रात 8 बजे बेंगलुरु में खेला जायेगा।
3. युवा क्रिकेट खिलाडी अंकित केशरी की मौत के बाद एक और कोलकाता का खिलाडी फील्डिंग करते वक़्त चोटिल हुआ, चोट के बाद राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
4. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है की मई में जिम्ब्बावे की टीम पकिस्तान का दौरा कर सकती है, जिसमे एकदिवसीय और टी-20 मैच खेले जायेंगे।
5. बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में कल खेले गए मुकाबले में भारत के पी कश्यप ने सिंगापुर के जि लियांग को 21-17, 21-13 से हराकर जीत दर्ज़ की, वंही महिला युगल भारत की जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्वनी पोन्नपा की जोड़ी को चीनी ताइपे यू पो पाई और चिंग सू की जोड़ी ने 17-21, 21-15, 15-21 से हराया।