नई दिल्ली, 20 नवंबर, (वीएनआई)
1. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्धिपक्षीय सीरीज पर कहा अभी दो दिन इंतज़ार कीजिये और सीरीज पर जल्द फैसला हो जायेगा। गौरतलब है कि बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर आज दुबई में पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान से मुलाकात करेंगे।
2. त्रिकोणीय अंडर-19 सीरीज में भारतीय टीम कप्तान रिकी भुई कि अगुवाई आज बांग्लादेश से भिड़ेगी, सीरीज में तीसरी टीम अफगानिस्तान है।
3. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी किताब में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन बुकानन और अपने साथी खिलाडी हेडेन, साइमंड की कड़ी आलोचना की है।
4. आठवे जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने ओमान को 9-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
5. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के साथ 2-2 से ड्रा खेला।
6. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पुणे को 3-1 से हराया।