नई दिल्ली, 20 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज हरारे में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जायेगा। भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच हार कर 0-1 से पीछे है।
2. त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया। मैच में सिर्फ एक ही ओवर का खेल हो सका।
3. भारतीय तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने कल वाराणसी की रहने वाली बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिम से सगाई की। अभी इन दोनों की शादी की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
4. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज़ इरंगा को आईसीसी ने संदिग्घ गेंदबाज़ी एक्शन की वजह से प्रतिबंध लगा दिया है।
5. चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय हॉकी टीम के स्ट्राइकर सुनील ने कहा कि हम आगामी रियो ओलिंपिक में भी पदक जीतेंगे।