नई दिल्ली, 19 मई, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल में कल खेले गए मुक़ाबले रॉयल चैलेंजर्स ने किंग्स XI पंजाब को 82 रन से हराया, रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से विराट ने शानदार शतक (113) लगाया।
2. आईपीएल में आज दिन का एकमात्र मुक़ाबला गुजरात लॉयंस और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच कानपुर में रात 8 बजे से खेला जायेगा।
3. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट आज से लीड्स में आज दोपहर में 3:30 बजे से खेला जायेगा।
4. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ डोमनिक कॉर्क ने कहा है कि भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन से बेहतर हो सकते है।
5. भारतीय टीम उबेर कप में जापान के हाथों 2-3 से हारने के बावजूद क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई है, जबकि थॉमस कप में भारतीय टीम इंडोनेशिया से 0-5 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।