नई दिल्ली, 18 दिसंबर, (वीएनआई)
1. अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए मुकाबले में भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज़ की, भारत ने इसी के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
2. विजय हज़ारे ट्रॉफी में कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पवन नेगी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराया, एक अन्य मुकाबले में अजिंक्य रहाणे के शतक (114) के बावजूद मुंबई को राजस्थान के हाथो 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वंही धोनी की झारखण्ड टीम ने रेलवे को 115 रन से हराया।
3. पाकिस्तान के दो दिग्गज बल्लेबाज़ मिस्बा और यूनिस खान पाकिस्तान सुपर लीग के आइकन खिलाड़ियों की सूचि में शामिल नहीं होने से पीसीबी से नाराजगी जताई है।
4. प्रो रेस्लिंग लीग में कल खेले गए मुकाबले में मुंबई ने यूपी को 5-2 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज़ करते हुए हैट्रिक लगाई।
5. वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में महिला वर्ग में भारत की साइना नेहवाल दूसरे स्थान पर बानी हुई है, जबकि पुरुष वर्ग में श्रीकांत एक स्थान के नुकसान के साथ नौवे स्थान पर पहुँच गए है, वहीं पी कश्यप एक स्थान के नुकसान के साथ 15 स्थान पर पहुँच गए है।