नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई)
1. भारत और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज 18 जून से खेली जाएगी, अगर भारतीय टीम 3-0 से सीरीज जीतती है तो वह आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुँच जाएगी, वंही बांग्लादेश को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई के लिए भारत को हराना होगा।
2. आईसीसी ने भारत के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय पर बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में लोगो संबंधी नियमो का उलंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
3. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच चौथा एकदिवसीय मैच नॉटिंघम में खेला जायेगा, पांच एकदिवसीय मैच की सीरीज में न्यूज़ीलैंड 2-1 से आगे है।
4. 2018 में होने वाले फूटबाल वर्ल्डकप क्वालीफाई मैच में कल गुआम ने भारत को 2-1 से हराया।
5. गैरी वेबर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में रोजर फेडरर ने जर्मनी के फिलिप कोलश्राबर को 7-6, 3-6, 7-6 से हराया।