नई दिल्ली, 17 जनवरी, (वीएनआई)
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच आज मेलबोर्न में खेला जा रहा है, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे है।
2. सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने झारखण्ड को पांच विकेट से हराया।
3. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्ज़ा किया। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 6/17 विकेट लिए।
4. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के हाथो दक्षिण अफ्रीका की हार से भारत की टीम शीर्ष स्थान पर पहुँच गई है, जबकि दक्षिण अफ्रीका तीसरे टेस्ट में हार के साथ शीर्ष स्थान से तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है, वंही ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर पहुँच गई है।
5. महिला टेनिस रैंकिंग में महिला युगल में स्विटज़लैंड की मार्टिना हिंगिस भी भारत की सानिया मिर्ज़ा के साथ संयुक्त रूप में शीर्ष स्थान पर पहुँच गई है। दोनों के ही रैंकिंग में 11395 अंक है।