नई दिल्ली, 16 दिसंबर, (वीएनआई)
1. आईपीएल-9 के लिए दो नई टीमों राजकोट और पुणे ने कल प्लेयर ड्राफ्ट की नीलामी में अपने 5-5 खिलाडी चुने, पुणे ने जहाँ धोनी, आश्विन, रहाणे, स्टीवन स्मिथ को चुना, वंही राजकोट ने रैना, जडेजा, ब्रैंडन मैकुलम, जेम्स फॉकनर और ड्वेन ब्रावो को चुना। बाकि बचे 40 खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी मे आईपीएल की सभी टीमों के साथ की जाएगी।
2. अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 20 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज़ की।
3. विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय कप्तान धोनी के फ्लॉप शो के बावजूद झारखण्ड ने कर्नाटक को 47 रन से हराया, एक दूसरे मुकाबले में युवराज (78) ने फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को राजस्थान के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाई। एक अन्य मुकाबले में मुंबई ने सर्विसेस को 6 विकेट सी हराया।
4. इंडियन सुपरलिग में कल खेले सेमीफाइनल में गोवा एफसी ने दिल्ली को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
5. प्रो रेस्लिंग लीग में कल खेले गए मुकाबले में यूपी ने दिल्ली को 4-3 से हराया। टूर्नामेंट में दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की।