नई दिल्ली, 15 जून, (वीएनआई)
1. भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट पांचवे दिन बारिश से बधित होने के बाद ड्रा घोषित किया गया, भारत के 462 रन के जवाब में पांचवे दिन बांग्लादेश की टीम 256 रन बनाकर सिमट गयी, दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 23/0 रन बनाये।
2. भारत के युवा टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा टेस्ट मैचों में भी रिज़र्व डे होना चाहिए, साथ ही उन्होंने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए हरभजन और आश्विन की भी सराहना की।
3. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा की भारतीय टीम के कोच पर फैसला बोर्ड की अगली बैठक में लिया जायेगा, साथ ही उन्होंने हरभजन को और मौका देने की संभावना भी जताई।
4. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 277 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीती।
5. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में न्यूज़ीलैंड ने 3 विकेट से हराकर 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की।
6. स्टटगार्ट ओपन में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत के रोहन बोपन्ना और फ़्लोरिन मार्जिया की जोड़ी ने एलेक्जेंडर और ब्रूनो सुआरेस की जोड़ी को 5-7, 6-2, 10-7 से हराकर डबल्स का ख़िताब जीता।
7. स्टटगार्ट ओपन में स्पेन के राफेल नडाल ने सर्बिया के विक्टर को फाइनल में 7-6, 6-3 से हराकर तीसरी बार एकल ख़िताब जीता।