नई दिल्ली, 13 जनवरी, (वीएनआई)
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया, भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार शतक (171) लगाया, वंही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्मिथ (149) और बेली (112) शतक लगाया।
2. मैच के बाद भारतीय कप्तान धोनी ने कहा स्पिनर्स का दिन इतना ख़राब होगा, साथ ही उन्होंने स्मिथ और बेली की बल्लेबाज़ी की तारीफ भी की। धोनी ने इशांत को पहले मैच में नहीं खिलाने पर कहा कि इशांत कि ऊँगली में चोट है और हम रिस्क नहीं लेना चाहते थे।
3. सैयद मुस्ताक अली टूर्नामेंट के आखिरी दौर के मुकाबले 15 से 20 जनवरी तक खेले जायेंगे, दिल्ली की टीम का सामना गुजरात से होगा।
4. मास्टर्स क्रिकेट लीग में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली लिबरा लेजेंड्स की कप्तानी करेंगे, जबकि टीम का उप कप्तान अब्दुल रज्जाक को बनाया गया है, जबकि पूर्व भारतीय खिलाडी अभय कुरुविला टीम के कोच की भूमिका संभालेंगे।
5. सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में इंडो-स्विस जोड़ी सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिश ने अनास्तासिया और एरिना की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।