नई दिल्ली, 12 सितम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलु सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन आज मुम्बई में मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुवाई में किया जायेगा, भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के साथ तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी।
2. दिलीप ट्रॉफी में खेले जा रहे फाइनल मुक़ाबले के दूसरे दिन इंडिया ब्लू ने चेतेश्वर पुजारा के नाबाद दोहरे शतक (256) की बदौलत 693/6 रन बनाकर पानी पहली पारी घोषित की। जवाब में इंडिया रेड ने दिन का खेल खत्म होने तक 16/2 रन बना लिए थे।
3. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए गए चार दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को तीन विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
4. यूएस ओपन खेले गए महिला एकल के फाइनल मुक़ाबले में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने चेक रिपब्लिक की कैरोलिना को 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर पहली बार ख़िताब जीता। वंही पुरुष वर्ग में वावरिंका ने नोवाक जोकोविच को 6-7, 6-4, 7-5, 6-3 से हराकर पहली बार यूएस ओपन का ख़िताब जीता।