नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई)
1. अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2016 के कार्यक्रम की घोषणा कल की गई, टूर्नामेंट 15 मार्च से 3 अप्रैल तक खेला जायेगा। 30 मार्च को पहला सेमीफाइनल दिल्ली में, 31 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल मुंबई में, वंही 3 अप्रैल को फाइनल मुक़ाबला कोलकाता में खेला जायेगा।
2. अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने सरफराज के शानदार अर्धशतक (84) की बदौलत इंग्लैंड को ड़क्वर्ड लुईस नियम के अनुसार 86 रन से हराकर शानदार आगाज़ किया।
3. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 583/4 रन पर समाप्त की, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 207/6 रन बना लिए थे।
4. श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 431 रन बनाये, जवाब में श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक 197/4 रन बना लिए थे।
5. विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेले जा रहे मुकाबले में कल दिल्ली की टीम इशांत की शानदार गेंदबाज़ी (5/71) के बावजूद विदर्भ के हाथो 18 रन से हार गई। एक अन्य मुकाबले में सौराष्ट्र ने जडेजा के शानदार शतक (134) की बदौलत एमपी को 7 रन से हराया। एक दूसरे मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद को 56 रन से हराया।
6. बीडब्लूएफ सुपरसीरीज फाइनल्स में कल खेले गए मुकाबले में साइना नेहवाल को चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथो 21-16, 18-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा, इससे पहले श्रीकांत भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत की चुनौती खत्म हुई।