नई दिल्ली, 11 सितम्बर, (वीएनआई)
1. बीसीसीआई की चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम के 30 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की। लम्बे समय से चोट से जूझ रहे तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, जबकि टीम में कोई नया नाम शामिल नहीं किया गया है।
2. दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को भारत दौरे के लिए अपनी एकदिवसीय, टी-20 और टेस्ट टीम की घोषणा की। टेस्ट की कमान हासिम अमला, एकदिवसीय की एबी डिविलियर्स और टी-20 की फाफ डुप्लेसिस को सौपी गयी है। टेस्ट टीम में इमरान ताहिर समेत तीन स्पिनर को जगह दी गयी।
3. जूनियर महिला हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम ने कप्तान रानी की हैटट्रिक की बदौलत मलेशिया को 9-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
4. जापान ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज में भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल जापान की मिनात्सू से 13-21, 16-21 से हारकर बाहर हो गई और पुरुष वर्ग में पी कश्यप ने अपने हमवतन श्रीकांत को २१-११, २१-१९ से हराकर अगले दौर में पहुंचे।
5. यूएस ओपन में 10 वे दिन खेले गए मुकाबले में रॉजर फेडरर ने गास्केट को 6-3, 6-3, 6-1 से हराया, वंही एकदूसरे मुकाबले में वावरिंका ने एंडरसन को 6-4, 6-4, 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकबला अब फेडरर और वावरिंका के बीच खेला जायेगा।