नई दिल्ली, 11 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया के लिए सीखने के दिन लद गए, अब तो उसे विदेशी धरती पर टेस्ट मैच जीतकर दिखाना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि मुरली विजय चोट की वजह से पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
2. ए टीमों कि त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया कि तरफ से स्पिनर एश्टन एगर ने 5/39 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
3. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम में चल रही फूट की की बातो को बकवास बताया है। क्लार्क एशेज सीरीज के पांचवे टेस्ट के बाद क्रिकेट से सन्यास लेंगे।
4. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कल खेले गए मुकाबले के पुरुष वर्ग में भारत के पी कश्यप ने हॉलैंड के एरिक मीज को 21-17, 21-10 से हराया, वंही एक दूसरे मुकाबले में प्रनॉय ने ब्राज़ील के एलेक्स युवान को 21-12, 21-16 से हराया।
5. हॉकी इंडिया ने भारतीय हॉकी टीम के वरिष्ठ खिलाडी गुरबाज सिंह पर अनुशासनहीनता के कारण 9 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है।
6. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए एकमात्र मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली को 51-21 से हराया।